​””धनबाद का एक अलग म्यूजिकल बैंड हैं गूँज ट्रिप्ट-अभिजीत मुख़र्जी””धनबाद में यूँ तो कई म्यूजिकल बैंड हैं।लेकिन,गूँज ट्रिप्ट अपनी एक अलग ही पहचान रखता हैं।यह बैंड कई तरह के म्यूजिक को मिलाकर गीतों को प्रस्तुत करता हैं।इस बैंड से जुड़े सभी कलाकार शुरुआत में दूसरे के बैंड में काम किया करते थे।कोई दूसरे के बैंड में गाया करता था।तो,कोई दूसरे के बैंड में बजाया करता था।धीरे-धीरे समय यूँ ही बीतता गया।अभिजीत की मुलाक़ात दूसरे कलाकारों के संग होती गयी।फिर सभी एक दूसरे संग मिलते गए।इस तरह गूँज ट्रिप्ट बैंड बना।आज इस बैंड से कई कलाकार जुड़े हैं।अभिषेक आर्यन,विन्सेन्ट दाहंगा,राजा कर्मकार,राजा बरियार,कुणाल चौबे,रोहित राय, अभिषेक मुख़र्जी और ईशा दुबे सभी इस बैंड में अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं।लेकिन,शुरुआत में यह इतना आसान भी नहीं था।अभिजीत अपने बैंड के कलाकारों के कई जगहों में मुफ़्त में अपनी प्रस्तुति दिया करते थे।शॉपिंग मॉल्स,रेस्टोरेंट जैसे पब्लिक स्थानों पर गूँज बैंड के कलाकार मुफ़्त में अपनी प्रस्तुति दिया करते थे।लेकिन,जैसे-जैसे लोगों ने इन सबकी प्रतिभा को देखा।तो,फिर काम भी मिलने लगा।आज यह बैंड इतना प्रसिद्ध हैं कि धनबाद में कोई भी कार्यक्रम हो।इस बैंड को सभी बुलाते हैं।इस बैंड से जुड़े सभी कलाकार अपने मेहनत और संघर्ष से ही आज यहां तक हैं।सभी इंस्ट्रूमेंट्स भी कलाकारों ने अपनी पॉकेट मनी बचाकर अपने लिए इंस्ट्रूमेंट लिए हैं।गूँज बैंड ने नेशनल स्तर पर पुरे भारत में अपनी प्रस्तुति दे चूका हैं।इस बैंड के लीड गायक व् संगीतकार अभिजीत मुख़र्जी ने कई बड़े बॉलीवुड गायक के साथ भी कार्यक्रम प्रस्तुति दे चुके हैं।कई म्यूजिक एल्बम और फ़िल्म के लिए भी गूँज बैंड के कलाकार काम कर चुके हैं।जय हिंदुस्तानी,वो इंडिया का शेक्सपीयर,भूत जंक्शन आदि फ़िल्म के लिए बैंड के कलाकारों ने काम किया हैं।अभिजीत मुख़र्जी और इनके सहयोगी कलाकार सभी मिलकर एक म्यूजिकल इंस्टिट्यूट भी चला रहे हैं।ट्रेजर ऑफ़ म्यूजिक के नाम से इन सब ने एक संस्था बनाई हैं।जो इच्छुक युवाओं को संगीत और डांस की शिक्षा भी देते हैं।इसके अलावे अभिजीत ने और एक बात कही कि यह बैंड युवा कलाकारों को प्रत्साहित करती हैं।जो भी कलाकार आगे बढ़ना चाहते हैं।उन्हें सहयोग भी करती हैं।यह ग्रुप म्यूजिक रिकॉर्डिंग के साथ-साथ ऑनलाइन प्रमोशन भी करती हैं।अभी हाल ही में एक डाली   के फूल और हम हैं वासेपुर के बॉस गाना इस बैंड के द्वारा यूट्यूब पर ऑनलाइन रिलीज़ किया गया।जो काफी हिट रहा हैं।झारखण्ड में भी टीवी चैनल और रेडियो स्टेशन्स हो।ताकि कलाकारों को बेहतर मंच मिले।सरकार और बिजनेसमैन झारखण्ड में भी फ़िल्म संगीत को बढ़ाने में अपना योगदान दे।तभी झारखण्ड के कलाकारों को फायदा होगा।सरकार और बिजनेसमैन भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।युवा वर्ग के लिए इस ग्रुप के कलाकारों का कहना हैं कि अपनी प्रतिभा को छुपा के न रखें।लोगों के सामने खुद को साबित करें।